Friday, October 1, 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी पंजीकरण खैरपाल में श्रीगणेश (शुभारंभ) किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी पंजीकरण खैरपाल में श्रीगणेश (शुभारंभ) किया गया।

आवश्यक सूचना राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी में पंजीकरण करने के लिए:-


राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी सभी सूचनाओं का भंडार होगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नागरिकों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। (CSC) सीएससी / प्रज्ञा केंद्र खैरपाल पर  पंजीकरण की सुविधा होगी। हेल्थ आईडी एक बेतरतीब ढंग से उत्पन्न 14 अंकों की संख्या है जिसका उपयोग विशिष्ट रूप से व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड के लिए किया जाता है।



आप अपने अस्पताल, फार्मेसी या डायग्नोस्टिक बिलों को नो कॉस्ट ईएमआई में विभाजित करने के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, दंत चिकित्सा देखभाल, आंखों की देखभाल, हेयर ट्रांसप्लांटेशन, स्टेम सेल बैंकिंग, डायग्नोस्टिक देखभाल, और 1000+ में 5500 से अधिक भागीदारों से 800+ उपचार का लाभ उठा सकते हैं भारत में । 

 राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य देश के एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का समर्थन करने के लिए आवश्यक रीढ़ की हड्डी का विकास करना है।  यह डिजिटल राजमार्गों के माध्यम से हेल्थकेयर पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न हितधारकों के बीच मौजूदा अंतर को बटेगा।राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, प्रत्येक रोगी जो अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से उपलब्ध कराना चाहता है, उसे यह स्वास्थ्य आईडी बनाकर शुरू करना चाहिए।


~ CSC/प्रज्ञा केंद्र, खैरपाल

9431344039

Saturday, September 11, 2021

ई-श्रम पंजीकरण खैरपाल में श्रीगणेश (शुभारंभ) किया गया।

 गणेश चतुर्दशी के शुभ अवसर पर ई-श्रम पंजीकरण खैरपाल में श्रीगणेश (शुभारंभ) किया गया।



आवश्यक सूचना ई-श्रम में पंजीकरण करने के लिए:-


श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। (CSC) सीएससी / प्रज्ञा केंद्र खैरपाल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा होगी। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा भीम योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।



1 ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP)FINGERPRINT/IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा ।  पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |


2 इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।


3 इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो।




असंगठित श्रमिकों कौन हो सकते है:- छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरों पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े के कर्मचारी, बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू श्रमिक, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता,बढ़ई, टेनरी कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी मजदूरों

 इस तरह का कार्ड बनेगा👇




असंगठित मजदूर कार्ड योजना के फायदा कहाँ कहाँ मिलेंगे:-


प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक किफायती घर का लाभ


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन


नि:शुल्क चिकित्सा उपचार


बच्चों को मुफ्त शिक्षानिःशुल्क प्रशिक्षण


मृत्यु में राहत सहायता


पात्रता मापदंड


आवेदक एक श्रमिक होना चाहिए।




श्रम किसी भी प्रकार की सरकार या अनुबंध सेवा में नहीं होना चाहिए।


एक करदाता नहीं होना चाहिए।


~ CSC/प्रज्ञा केंद्र, खैरपाल 

 9431344039

📲 9583898372


Friday, August 6, 2021

पोटका प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र/CSC संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण और साथ ही सीएससी के स्टेट हेड द्वारा DIGI GAON डिजी गांव / प्रज्ञा केंद्र खैरपाल का निरीक्षण ।



 प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र संचालकों (सीएससी Common service centers) का एक दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को स्थानीय सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीएससी के स्टेट हेड शंभु कुमार ने बतौर प्रशिक्षक कहा कि सीएससी केंद्र सरकार का डिजिटल सेवा प्रोजेक्ट है। हमारा उद्देश्य सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यों का निर्धारित खर्च पर सेवा प्रदान करना है।

अच्छी सेवा के लिए अपने केंद्र में 5-5 कंप्यूटर लगाएं। उन्होंने कहा कि सीएससी के तहत झारसेवा, आयुष्मान भारत, पैन कार्ड, टेली मेडिसिन, राशन कार्ड, बिजली बिल भुगतान सहित विभिन्न सेवाएं जुड़ी है। प्रशिक्षण में कंसल्टेंट विपिन कुमार, बैंकिंग टीम के इंद्रजीत, सीएससी संचालक मृणाल पाल, आकाश कुमार, पवन गुप्ता, अर्जुन दास सहित 50 प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे।

 प्रशिक्षण के उपरांत एसाएच (CSC state head) ने DIGI GAON डिजी गांव  / सीएससी केंद्र खैरपाल का निरीक्षण भी किया। 


All District managers of east singhbhum ,Jharkhand state head & state banking team visited at CSC KHAIRPAL ON 5th,Aug 2021.


जिसमें सीएससी के स्टेट हेड संभू जी ने बतायें कि - "प्रज्ञा केंद्र खैरपाल द्वारा लगातार नागरिकों को उत्कृष्ट सेवा दी जा रही आशा करता हूं इसी तरह सीएससी की सभी सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाने का काम जारी रखें।"


निरीक्षण के दौरान कुछ नई बड़ी सेवाओं का जल्द से जल्द प्रज्ञा केंद्र खैरपाल में चालू करने का ऐलान करके गए, ताकि नागरिकों को बिना परेशान हुए लगातार सभी सेवाएं यहां से मिलती रहे।

Saturday, January 9, 2021

CSC Tele-Law के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान और कानूनी सलाह पाना हुआ आसान।



 न्याय विभाग भारत सरकार के नेतृत्व में चयनित पोटका प्रखंड अंतर्गत प्रज्ञा केंद्र (CSC) खैरपाल शाखा में Tele Law को जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्या को सुनेंगे और साथ ही उनकी शिकायत अथवा वकील से कानूनी सलाह दिलवाने में मदद करेंगे।



इससे संबंधित किसी प्रकार की सहायता और अधिक जानकारी के लिए हमारे सेंटर में संपर्क करें :-

 प्रज्ञा केंद्र(CSC), खैरपाल

Vle - Mrinal Kanti Paul

     9431344039

Or,

Plv - Madhuri Rana




🤝 धन्यवाद 🤝

Taking training of BCC,Cyber security, Olympiad & Tally at CSC Academy Khairpal.

 CSC Academy is delivering various Governments of India sponsored skill and education programs, in addition to courses from private sector. Many of them are funded under Government schemes or under Corporate Social Responsibility, CSR funding. Over a period of time the CSC Academy shall become Education Hub for Rural India to provide life-long education and learning. These may cover programs at school level, career level, professional level and self-development level.






Education delivers large, consistent returns in terms of income and is the most important factor to ensure equality of opportunities. For individuals, it promotes employment, earnings, health, and poverty reduction. For societies, it drives long-term economic growth, spurs innovation, strengthens institutions, and fosters social cohesion.


Education is the core hub of CSC Academy. It works in partnership with governments and other organizations/ partners. Support for the use of ICTs in education includes: assistance for equipment and facilities; capacity building; educational content; distance learning; digital literacy and skills development.




The use of ICT in education plays a crucial role in providing new and innovative forms of support to citizens, and the learning process more broadly. Digital India, initiative intends to create awareness on digital devices which would make the life of the citizen easy.

Note:-Admission Open 

Contact us for any help or more information related to this.

Centre Incharge Himadri Paul,8210665955

At+Po- Khairpal, Dist- East Singhbhum

Jharkhand, Pin-831002.


Wednesday, January 6, 2021

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रज्ञा केंद्र खैरपाल शाखा (CSC) में आरोग्य/आयुर संजीवनी केंद्र खोला गया


नए साल में हम आपके लिए लेकर आए हैं नई सेवा।

वैसे तो यह सेवा देश भर में बहुत जगह पर चालू हो चुकी है पर हमारे क्षेत्र में यह सेवा पहली बार प्रज्ञा केंद्र(CSC) ,खैरपाल द्वारा चालू किया गया है।

फिर से यहां के लोगों के लिए बड़ी सेवा, आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चयनित पोटका प्रखंड अंतर्गत प्रज्ञा केंद्र खैरपाल शाखा (CSC) में आरोग्य/आयुर संजीवनी केंद्र खोला गया है। जिससे यहाँ के लोगो को इलाज और स्वास्थ्य संबंधित सलाह मिलेगा।



आपको बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारे सेंटर में स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित एक नया सर्विस दिया गया है।जिसके माध्यम से सभी गाँव व दूर दराज के लोग आयुष मंत्रालय के द्वारा स्थापित इन संजीवनी केन्द्र के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाई जाएँगी!





इससे संबंधित किसी प्रकार की सहायता और अधिक जानकारी के लिए हमारे सेंटर में संपर्क करें :-

प्रज्ञा केंद्र(CSC), खैरपाल

9431344039


🤝 *धन्यवाद* 🤝


Sunday, August 23, 2020

सीएससी ग्रामीण नौकरी विशेष शिविर खैरपाल में।


फिर से यहां के लोगों के लिए बड़ी सेवा,पोटका प्रखंड अंतर्गत प्रज्ञा केंद्र, खैरपाल शाखा (CSC) में ग्रामीण नौकरी कैंप का आयोजन किया गया है। जिससे यहाँ के लोगो को बहुत ही फायदा होगा,इसमें जो भी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं उनकी *योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी* मिलेगा।
आपको बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि डिजिटल सेवा पोर्टल में *सीएससी ग्रामीण नौकरी* का एक नया सर्विस दिया गया है।
सभी बेरोजगार लोग इस में रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिन का उम्र कम से कम 18 वर्ष  हो।
बाहर से जितने भी अपने अपने गांव लौट आए है उन लोग भी रजिस्ट्रेशन करें ।नौकरी के नाम पर बहुत सारे फर्जीवाड़ा हो रहे हैं। 

(ठगी के शिकार ना होकर सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद वाले हमारे सीएससी ग्रामीण नौकरी पोर्टल में रजिस्टर करके जुड़ जाइए। पिछले 5 सालों में हमारे CSC द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ सरकार के हर स्कीमों को सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है। आप खुद ही रिकॉर्ड देख सकते हैं। csc.gov.in)

इससे संबंधित किसी प्रकार की सहायता और अधिक जानकारी के लिए हमारे सेंटर में संपर्क करें :-
*प्रज्ञा केंद्र(CSC), खैरपाल*
9431344039(M.K.Paul),

821066595(Himadri),

9583898372(Tanmay).

Email-mrinalka7404@digimail.com

🤝 *धन्यवाद* 🤝

Tuesday, July 21, 2020

ग्रामीण छात्रों का सीएससी खैरपाल द्वारा बढ़ता जा रहा है हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन।

सीएससी खैरपाल में Olympiad परीक्षा की तैयारी करते हुए

 सीएससी खैरपाल की ओर से सक्रिय भाई बहनों का ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं


All are happening digital.



Bcc online training & exam


CSC telemedicine scheme 
         के द्वारा best Apollo डॉक्टर से बात करते हुए

Apollo TeleHealth provides the best telehealth services.

Health guidelines through video conferencing with Apollo's doctors.

Everyone is excited about our services!






सीएससी की सुविधाओं को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए उपस्थित भाई बहनों ने सीएससी खैरपाल टीम को शुक्रिया जताया।

Monday, July 20, 2020

Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) Registration open

Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) registration open at CSC Khairpal.

Turn your vision into reality and get a whole understanding of different aspects of entrepreneurship development & management.

Start enrolling now
Total no. 10 Modules covered under Certificate Course in Entrepreneurship (CCE).

Module 1: Entrepreneurship
Module 2: Entrepreneurship and Entrepreneurial Character
Module 3: Identifying business opportunities
Module 4: Understanding Cost Structures
Module 5: Long term orientation
Module 6: Recording Business Transactions
Module 7: Basic Financial Terms
Module 8: Accounting and Business Reporting
Module 9: Marketing Education Handling Questions Concerns
Module 10: Marketing Education 

After clearing all the assessments successfully, candidate can download the certificate online through portal.

Cyber Security course free registration (last date 12Aug-2020).



अभी इसका free registration सीएससी खैरपाल में चल रहा है जो कि पहले इसका 1650/- per module था

Cyber Security Professional Basic Online Course क्या है ?

जब हम कंप्यूटर और इंटरनेट के बाद करते हैं तो वहां पर बहुत सारी संभावनाएं उत्पन्न हो जाती हैं की वहां पर डाटा चोरी होने और घुसपैठ करने की! इन सभी घटनाओं को रोकने के लिए और दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने के लिए हमें एक इंटरनेट सुरक्षा की आवश्यकता होती है उसी सुरक्षा को हम साइबर सुरक्षा अथवा Cyber Security कहते हैं साइबर सुरक्षा मे उपयोगकर्ता के डाटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने के तरीके को रोकने की कोशिश की जाती है



CSC Academy Cyber Security Course Benefits


जब हम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर हमारा बहुत ही जरूरी डेटा सॉफ्टवेयर और डिवाइस से चोरी हो जाने या फिर गलत इस्तेमाल होने की आशंका बनी रहती है!

लोग अवैध तरीके से आपके डाटा डिवाइस सॉफ्टवेयर और नेटवर्क और आपकी निजी जानकारी को गलत तरीके से चोरी कर लेते हैं इसे ही Hacking कहते हैं !

तो ऐसे में हैकिंग को रोकने के लिए यह साइबर सिक्योरिटी का कोर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस कोर्स के माध्यम से हम इंटरनेट से जुड़ी हुई साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी हुई बुनियादी चीजों को सीखेंगे और अपनी जानकारी के माध्यम से इंटरनेट पर होने वाली अन्य प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने और उपयोगकर्ता के डाटा को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं



Brief Description: Cyber Security Course has been designed to provide the knowledge of handling the digital Devices in a safe way to the people working (willing to Work) in Information Technology Industry. The certification will be awarded by CSC in association with Intel Corporation.


The Digital Wellness and Cyber Security Certification course will make the participant confident in handling the digital device in more secured way. Cyber Security is the demand of the day, most of the people working in Information Technology Industry are not aware of the concepts of making the digital devices (Laptops, Mobile phones, Tablets etc) secured from the cyber attack. Due to Cyber attacks and
Malfunctioning of the devices more and more data is being stolen by cyber hackers every year. CSC has taken the responsibility of spreading the awareness about cyber security and to educate the people about it.

For more about this course please visit our CSC Khairpal.

Tuesday, July 14, 2020

PMGDISHA free registration camp (16july-2020 to 26 july-2020)



Special camp of PMGDISHA training's at CSC ACADEMY khairpal from 16july-2020 to 26july-2020,after completed the training & online exam, candidate found there digital literacy certificate from our CSC KHAIRPAL.
Age limit-14-60

Q.What is PMGDISHA?
Ans-Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyaan(PMGDISHA) is the scheme to make six crore persons in rural areas, across States/UTs, digitally literate, reaching to around 40% of rural households by covering one member from every eligible household.

The Scheme is aimed at empowering the citizens in rural areas by training them to operate computer or digital access devices (like tablets, smart phones etc.), send and receive e-mails, browse Internet, access Government services, search for information, undertake digital payment, etc. and hence enable them to use the Information Technology and related applications especially Digital Payments to actively participate in the process of nation building. Thus the Scheme aims to bridge the digital divide, specifically targeting the rural population including the marginalised sections of society like Scheduled Castes (SC) / Scheduled Tribes (ST), Below Poverty Line (BPL), women, differently-abled persons and minorities.

The National Digital Literacy Mission is a dynamic and integrated platform of digital literacy awareness, education and capacity programmes that will help rural communities fully participate in the global digital economy. Our focus is on making technology central to enabling change.

The Department of Electronics & Information Technology (DeitY), under Ministry of Communication & Information Technology, initiated a Scheme for IT Mass literacy in 2014. The first phase of the programme, called National Digital Literacy Mission (NDLM), was launched in August 2014 to provide basic digital literacy to 10 lakh citizens in select blocks of each State/UT by covering one person from every digitally illiterate household. The second phase of the programme, named as Digital Saksharata Abhiyan (DISHA) was initiated in December 2014 with the objective of providing basic digital literacy training to 42.50 lakh citizens. Grassroots government functionaries like ASHA and Anganwadi workers and authorized ration dealers were also covered under this scheme. CSc SPV achieved the targets under the NDLM-DISHA scheme by October 2016, much ahead of the project deadline. Over 100 lakh citizens were registered under the scheme for digital literacy training, of which 87.68 lakh were trained and 53.46 lakh certified.


Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA): Following the successful implementation of NDLM-DISHA scheme, Government of India launched a new digital litracy scheme in February 2017, specifically targeted at rural areas of the country. ‘Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA)’ envisages digital literacy training to six crore citizens in rural areas, thereby reaching out to 40% of rural households by covering one member from every digitally unskilled household. CSC SPV has been engaged as the Implementing Agency for the scheme.


Total all over record of our India-
For more details about this training visit our CSC academy khairpal.
Contact-9431344039,8210665955

Thursday, July 9, 2020

Facilitate of UG & PG exams.

Great News!

Now CSCs to facilitate University of Delhi Undergraduate (UG) and (Postgraduate (PG) students for final year examination.
You can take advantage of this from our CSC Academy khairpal.

Wednesday, July 8, 2020

Launch of CSC Bal vidyalaya.

Launch of CSC Bal Vidyalaya - an initiative for promoting education through technology.

Starting 22 CSC Bal Vidyalayas in 10 States.& The happiest thing is that right now this facility will be available from your nearest center CSC ACADEMY KHAIRPAL
The SPV Common Service Center under the Ministry of Electronics and IT has launched ICT-enabled "Bal Vidyalaya" schools on Monday. CSC Bal Vidyalaya has been started in 10 states of rural India, specially designed for Chhattisgarh, Haryana, Uttar Pradesh, Gujarat, Jharkhand, Rajasthan, Himachal Pradesh, Punjab, Maharashtra and Tamil Nadu.


सीएससी बाल विद्यालय स्कूलों और अन्य स्कूलों के बीच अंतर करने वाला कारक यह है कि आईसीटी-सक्षम बाल विद्यालय स्कूल प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं, बच्चों को शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सीखने में सक्षम बनाते हैं। गांवों में, सीएससी बाल विद्यालय के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

For more about this scheme/any scheme please contact our team.
CSC Khairpal's vle,trustee cum organizer - Mrinal Paul 📲9431344049

CSC academy khairpal's in charge cum director-Himadri Paul 📲8210665955

CSC khairpal's supporting director cum promoter-Tanmay Paul 📲 9583898372 & Gourav Paul 📲6202977320 (supporting member)



Wednesday, July 1, 2020

Marking 5 years of digital India.

Wishing all of you-Marking 5 years of digital India.



Thanks & regards
Team CSC/GOURAV MOVIE, KHAIRPAL

Sunday, June 21, 2020

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस विशेष

"Yoga is the journey of the self, through the self, to the self."

करे योग रहे निरोग....


अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर हमारे खैरपाल के युवा पीढ़ी योग के साथ साथ सभी को निरोग रहने का संदेश  देते हुए।






राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी पंजीकरण खैरपाल में श्रीगणेश (शुभारंभ) किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी पंजीकरण खैरपाल में श्रीगणेश (शुभारंभ) किया गया। आवश्यक सूचना राष्ट्रीय स्वास्थ्य आईडी में पंजीकरण करने के लिए:- राष...