अच्छी सेवा के लिए अपने केंद्र में 5-5 कंप्यूटर लगाएं। उन्होंने कहा कि सीएससी के तहत झारसेवा, आयुष्मान भारत, पैन कार्ड, टेली मेडिसिन, राशन कार्ड, बिजली बिल भुगतान सहित विभिन्न सेवाएं जुड़ी है। प्रशिक्षण में कंसल्टेंट विपिन कुमार, बैंकिंग टीम के इंद्रजीत, सीएससी संचालक मृणाल पाल, आकाश कुमार, पवन गुप्ता, अर्जुन दास सहित 50 प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के उपरांत एसाएच (CSC state head) ने DIGI GAON डिजी गांव / सीएससी केंद्र खैरपाल का निरीक्षण भी किया।
All District managers of east singhbhum ,Jharkhand state head & state banking team visited at CSC KHAIRPAL ON 5th,Aug 2021.
जिसमें सीएससी के स्टेट हेड संभू जी ने बतायें कि - "प्रज्ञा केंद्र खैरपाल द्वारा लगातार नागरिकों को उत्कृष्ट सेवा दी जा रही आशा करता हूं इसी तरह सीएससी की सभी सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाने का काम जारी रखें।"